पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 4 दिन का टेस्ट बकवास आइडिया

पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 4 दिन का टेस्ट बकवास आइडिया
Share:

इस्लामाबाद: ICC ने जब से कहा है कि वह पांच दिन के टेस्ट मैच को चार दिन का करने पर विचार कर रही है, तब से इस पर दुनियाभर में बहस छिड़ गई है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वर्तमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तक इस विचार से असहमत हैं. कोहली ने तो यहाँ तक कह दिया है कि ऐसा करने से तो एक दिन टेस्ट क्रिकेट ही मर जाएगा.

वहीं, भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज को विश्वास है कि BCCI चार दिवसीय टेस्ट मैच को कभी स्वीकार नहीं करेगा. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने ICC के इस विचार को बकवास बताया है. उन्होंने कहा है कि, ‘चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले का विचार बकवास है और इसमें कोई भी रुचि लेने वाला नहीं है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली बुद्धिमान शख्स हैं और वे ऐसा नहीं होने देंगे. वे टेस्ट क्रिकेट को नहीं मरने देंगे.’

शोएब अख्तर ने आगे कहा है कि, ‘यह भी तय है कि आईसीसी (ICC) चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले के विचार पर बीसीसीआई की स्वीकृति के बिना अमल नहीं कर सकेगी. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका से और लोग सामने आएं और अपनी आवाज उठाएं. मैं चाहता हूं कि हमारे देश के सीनियर क्रिकेटर इस पर अपनी राय स्पष्ट करें.’

टीम इंडिया का वो दिग्गज ऑलराउंडर, जिसने फिरंगी जमीन पर फहराया था 'विजयी तिरंगा'

पूरे परिवार संग मसूरी में छुट्टियां बिताते नज़र आएं यह खिलाड़ी

NXT और स्मैकडाउन में फिर वापसी ले सकता है यह खिलाड़ी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -