पाकिस्तान ने सीमा पर दागे गोले, 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान ने सीमा पर दागे गोले, 5 लोगों की मौत
Share:

जम्मू :  भारत के पडोसी देश पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, लाख समझाइश और शांतिवार्ता के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है, आज सुबह पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा के तटवर्ती क्षेत्र पूँछ सेक्टर में गोलीबारी की. इसके साथ ही पाक सैनिकों ने स्थानीय गाँव बालाकोट के देवता में भी गोले दागे.

स्थानीय सूत्रों से खबर मिली है कि आज सुबह पाक रेंजरों ने भारतीय सीमा पर गोलीबारी की और बालाकोट के देवता गांव में गोले दागे जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमे तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे. इनके अलावा 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरक्षाबलों को सुचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा. सेना के आला अधिकारीयों ने बताया है कि पाक सैनिकों से निपटने के लिए जवान पहुँच गए हैं और प्रभावित क्षेत्र को खाली करा कर, आम जन को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि साल 2018 में पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है. साल 2018 को अभी 2 महीने ही बीते हैं और अभी तक 400 से ज्यादा सीजफायर उल्लंघन हो गए हैं. सीजफायर में शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों की संख्या 16 बताई जा रही है, जबकि पाकिस्तान के 23 जवान मारे जा चुके हैं. 

पाक के जहन में डर कर गया है घर

आतंकियों का अगला निशाना कश्मीरी महिलाएं

बीजेपी नेता का साफ मत, नहीं चाहते अध्यक्ष पद

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -