पाक में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक दिन में देश में 670 नए केस के साथ 6 नई मृत्यु का आंकड़ा सामने आया है. देश में कुल तादाद 2 लाख 88 हजार के पार पार पुहंच गया है. वहीं मरनेवालों की तादाद 6,168 हो गई है. इसके साथ ही देश में 266,301 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.
भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा पाक, रोहिंग्याओं को दे रहा आतंकी बनने की ट्रेनिंग
बता दे कि कुल संक्रमणों में से सिंध में सबसे ज्यादा 125,904 केस सामने आए, इसके पश्चात पंजाब में 95,391, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,153, इस्लामाबाद में 15,378, बलूचिस्तान में 12,244, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,486 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 2,181 दर्ज किए गए. मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य अफसरों ने अब तक देश में कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 2,277,153 टेस्ट किए हैं.
पाक में फिर जारी हुआ पोलियो के विरुद्ध अभियान
इस समय चीन के वुहान से फैली कोरोना विपत्ति से पूरी दुनिया दिक्कत में है. दुनिया में इस समय इस वायरस से अकेले अमेरिका सबसे अधिक सक्रमित मुल्क है. यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख 71 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मृत्यु का आंकड़ा 1 लाख 69 हजार के पार पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश है. यहां पर एक लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख 17 हजार के पार पहुंच गया है. बता दे कि तीसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है. यहां पर संक्रमितों का तादाद 25 लाख 26 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं मरनवालों की तादाद 49 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं चौथे नंबर पर रुस संक्रमित मुल्क है.
UAE ने इजराइल से मिलाया हाथ, भड़के ईरान ने दी घातक परिणाम भुगतने की चेतावनी
अमेरिका में अलीबाबा पर भी लग सकता है बैन ! राष्ट्रपति ट्रम्प ने दिए संकेत
भूटान में 4 साल की बच्ची को हुआ कोरोना, देश में अब तक 133 हुए संक्रमित