लगता है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरा वक्त चल रहा है. एकतरफ तो ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार चुकी टीम के कप्तान के संन्यास की अटकलें तेज होती जा रही है और दूसरा इस टीम पर जुर्माना भी लगता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के कारण पाक टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक समेत टीम के बांकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगा है.
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.5.1 के तहतटीम के कप्तान मिस्बाह पर 40 फिसदी जबकि टीम के बांकी खिलाड़ियों पर मैच के 20 फिसदी का जुर्माना लगा है. पाकिस्तान टीम इस सीरीज में दोनों टेस्ट मैच हार चुकी है और यह जुर्माना उनके जले पर नमक छिड़कने की तरह है.
इस साल में ये चौथी बार है जब पाकिस्तानी धीमीं गाइट से गेंदबाजी करने के कारण जुर्माना लगा है. 2016 में पाकिस्तान ने सबसे अधिक 92 रन सिर्फ नो बॉल से दिया गया है जो किसी भी टीम के द्वारा दिए दए अतिरिक्त रन से अधिक है.दूसरे टेस्ट में मैच में तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अकेले 12 नॉ वॉल फेंके हैं. पाकिस्तान इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दोनों मैच हार चूका है और वो नए साल की शुरुआत सीडनी में खेले जाने वाले तेसरे टेस्ट मैच से करेगी।