दुबई: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार हरीम शाह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. शाह दुबई में एक स्टोर के उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथि बनकर गई थी, जहां वह भीड़ की बदसलूकी का शिकार हो गईं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपना दुख बयां किया है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'मैं दुबई के ओसिस मॉल की ओपनिंग पर मेहमान के तौर पर आमंत्रित की गई थी. वहां सैकड़ों पाकिस्तानी युवकों ने मुझे धक्का दिया, गालियां दी और कुछ ने तो मुझे लातें तक मारी. क्या आप महिलाओं के साथ इसी किस्म का व्यवहार करते हैं?'
गौरतलब है कि इससे पहले भी हरीम शाह उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. दरअसल एक समारोह के दौरान उन्हें युवकों ने तस्वीर लेने के बहाने घेर लिया था. उस समय उन्होंने बताया था कि, 'तस्वीर लेने के बहाने एक शख्स ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, किन्तु मैं वक़्त रहते उस व्यक्ति से दूर हो गईं.'
आपको बता दें कि हरीम लगभग दो महीने पहले पाकिस्तान के फॉरेन अफेयर्स कमेटी रूम में टिकटॉक वीडियो बनाने की वजह से विवादों में आ गईं थीं. इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ था और सवाल पूछे गए थे कि टिकटॉक वीडियो के लिए उन्हें इजाजत कैसे मिली.
I was invited as a guest at the opening of Oasis Mall in Dubai. Hundreds of Pakistani men hurled abuses, pushed & some even kicked me. Is this how you treat your women?? pic.twitter.com/1suAULjuMw
— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) December 16, 2019
महाभियोग के आरोप पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई जल्दबाजी, कहा- किसी बात का कोई सबूत नहीं है, न ही कभी...
ड्रैगन के कान हुए खड़े, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जल्द बढ़ सकती है भारत की ताकत
पाकिस्तान को ब्रिटिश कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, इस चर्चित मामले में भारत के पक्ष में दिया फैसला