कश्मीर हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान लेगा संगबाजों की मदद

कश्मीर हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान लेगा संगबाजों की मदद
Share:

नई दिल्ली : लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद व जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव का अनुभव कर रहा है। ऐसे में हाफिज सईद पर पाकिस्तान में नज़रबंदी व अजहर पर बैन लगाने के प्रयासों के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में होने वाली आतंकी गतिविधियों में अधिक परिवर्तन नहीं हुआ है, बल्कि अब तो पाकिस्तान की सेना कश्मीर में हिंसा भड़काने, छद्म आतंकवाद को प्रेरित करने में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में भारत के विरूद्ध आतंकवाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। अब कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए गानों का उपयोग होने लगा है। दरअसल एक गाना तैयार किया गया है जिसमें पत्थरबाजों को उकसाया जा रहा है। इसका शीर्षक संगबाज रखा है। संगबाज वे होते हैं जो पत्थर मारते हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक सहायता को रोक न दिया जाए इस बात को लेकर पाकिस्तान आशंकित है।

पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ विशेष रणनीति बनाई जा रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान का आतंकी संगठन इन सभी बातों को लेकर अपनी तैयारी कर चुका है। पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं को भटकाने का प्रयास भी कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को पाकिस्तान तैयार कर रहा है उसमें से अधिकांश हथियार भी नहीं चला पाते हैं।

पाकिस्तान में रिलीज होगी तापसी की 'रनिंगशादी डॉट कॉम'

सेना के जज़्बे को सलाम : भारतीय जवानों ने कैसे सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, जाने

पाकिस्तान ने कहां, भारत द्वारा बनाई गई सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी से पडोसी देशो को खतरा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -