श्रीनगर: पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पार से अचानक जिले के दो सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी फायरिंग शुरू कर दी। बॉर्डर पार की इस नापाक हरकत पर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना पूरी तरह सतर्क है।
आज की घटना के संबंध में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया ही कि, "आज सुबह लगभग 10 बजे पाकिस्तान ने बगैर किसी उकसावे के पुंछ जिले के डेगवार और कस्बा सेक्टरों में LOC पर छोटे हथियारों से फायरिंग करके और मोर्टार से गोले दागकर सीजफायर उल्लंघन शुरू किया, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।"
इससे पहले सोमवार रात को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। रात 10 बजे अचानक बॉर्डर पार से मेंढर सेक्टर में भारी फायरिंग शुरू हो गई, जिसका सेना के जवानों ने करारा जवाब दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद थोड़ी ही देर में सीमा पार से फायरिंग बंद हो गई। बता दें कि इस साल अब तक पाक सेना ने 2,711 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुकी है।
कोरोना काल में PF का सहारा, पिछले चार महीने में लोगों ने निकाले इतने रुपए
23 कंपनियों में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, वित्त मंत्रालय कर रहा तैयारी
वेतन कटौती में इंडिगो ने किया इजाफा, अब 35 फीसद तक कटेगी सैलरी