नई दिल्ली: सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 8 विकेट के साथ 538 रन बनाये थे. जिसमे मैट रेनशॉ 184 रन और पीटर हैंड्सकोंब ने 110 रनों की शानदार सेन्चुरी लगाई.
वही बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने शुरआत में ही दो विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए है इसके साथ ही यूनुस खान 64 और अज़हर अली 58 रन पर नाबाद है. वही पाकिस्तान को पहली इनिंग में जोश हेजलवुड ने दो शुरुआती झटके दिए, उस वक्त टीम का स्कोर केवल 6 रन था. हेजलवुड ने शर्जील खान 4 और बाबर आजम को आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया टीम शुरुआत से ही तीन विकेट पर 365 रन से आगे थी. उस समय रेनशॉ 167 और हैंड्सकोंब 40 रन बनाकर क्रीज पर थे. वही इन दोनों बैट्समैन ने चौथे विकेट के लिए 142 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. रेनशॉ ने 293 बॉल में 20 चौके लगाकर 184 रन बनाए और एक समय वे अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ते हुए दिख रहे थे लेकिन इमरान खान ने उन्हें आउट कर दिया.
विराट की तरह कपिल भी बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को दिल दे बैठे
कोल्पेक डील के कारण काइल एबोट ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास