कराचीः काफी अरसे के बाद पाकिस्तान की जमीं पर कोई इंटरनेशनल टीम सीरीज खेलने पहुंची है। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है। जहां पर दोनों देशों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी 20 सीरीज खेली जानी है। देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से शुक्रवार को रद कर दिया गया और दूसरा वनडे मैच कराची में 30 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले बलूचिस्तान के चमन क्षेत्र में भयंकर विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में अब तक काफी लोगों के हताहत होने की खबर है।
बलूचिस्तान में हुए इस बम विस्फोट का असर शायद श्रीलंका दौरे पर भी पड़ा सकता है। इस घटना के बाद अगर श्रीलंका क्रिकेट टीम इस दौरे को रद करती है तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। इससे पहले वर्ष 2002 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और बीच सीरीज के दौरान एक होटल के बाहर हुए बम-विस्फोट के बाद कीवी टीम ने दौरा बीच में ही रद कर दिया था और स्वदेश वापस लौट गई थी। इसके बाद वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान में हुए बम-धमाके के बाद अपने दौरे को रद कर दिया था। पीकिस्तान किसी भी सूरत में नहीं चाहेगा की यह सीरीज रद्द हो।
भारतीय टीम के सदस्य पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, जांच में आया ये सामने
एचसीए के अध्यक्ष चुने गए अजहरुद्दीन
विजय हजारे ट्रॉफी : उन्मुक्त ने उत्तराखंड को दिलाई शानदार जीत