नई दिल्ली -पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर फ़िलहाल अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में महिला वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते पाकिस्तान के नेशनल कोच सबीह अजहर ने सना को दम्भी और स्वार्थी कह दिया जिससे भड़की सना ने कहा क्रिकेट छोड़ दूंगी.
गौतलब है कि महिला वर्ल्डकूप में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और वो अंक तालिका में सबसे निचे रहा. महिला वर्ल्डकप में पाकिस्तान की कप्तान सना थी जिन्होंने राष्ट्रिय कोच सबीह अजहर को सोशल मिडिया (फेसबुक )के माध्यम के माध्यम से जोरदार हमला बोलते हुए चेताबनी दे डाली कि वो अपने रवैया बदले नहीं तो में क्रिक्रेट छोड़ दूंगी
आप कोच हो, आपको मनोबल बढ़ाना चाहिए खिलाड़ियों का ,मैं कब से अपने खिलाडोयो के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश कर रही हूँ और आप उनका मनोबल गिराने का काम कर रहे है .आपका यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बिलकुल भी सही नहीं है.
16.64 अरब रुपए में PSG के हुए नेमार
विश्व जूनियर कुश्ती में वीरदेव गुलिया का पहला पदक
अधूरा रहा बोल्ट का गोल्ड सपना, आखिरी रेस में ऐसे हारा दुनिया का सबसे तेज धावक
यूपी योध्दाओ की दूसरी जीत, बेंगलुरु अपने घर में हारे
विजेंदर के सामने ढेर हुआ चीनी माल जुल्फिकार मैमेतिअली