'मैंने चूसी थी जिन्ना की उँगलियाँ, उनमे से शहद निकल रहा था..', मौलाना तारिक जमील का अजीब बयान

'मैंने चूसी थी जिन्ना की उँगलियाँ, उनमे से शहद निकल रहा था..', मौलाना तारिक जमील का अजीब बयान
Share:

इस्लामाबाद: विवादित तब्लीगी जमात के सदस्य और पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। अगस्त 2020 का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की ‘शहद से भरी उंगलियाँ’ चूसने के बारे में बताते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में मौलाना कह रहे हैं कि, 'एक दफा मौलाना शब्बीर अहमद उस्मानी (भारत के विभाजन का समर्थन करने वाला इस्लामवादी) से किसी ने पूछा कि आपने कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना का जनाजा क्यों पढ़ाया। कहने लगे जनाजे से चंद दिन पहले मैंने ख्वाब देखा कि अल्लाह के नबी पैगंबर मोहम्मद खड़े हुए हैं और उनके साथ कायदे आजम हैं। अल्लाह के नबी थपकी देते हुए फरमाते हैं- ये हमारा मुजाहिद (लड़ाके) है।' 

 

तारिक जमील ने कहा कि, 'एक बार मैंने ख्वाब में जिन्ना से पूछा कि आपका क्या हाल है। तो वे कहने लगे कि मैं बड़ी ‘राहत’ में हूँ। जिन्ना ने  अपनी दो उँगलियाँ मेरी तरफ कीं, कि ये चूस लो। उनकी दो उँगलियाँ मैंने मुँह में डाली, तो उसमें से गाढ़ा-मीठा शहद निकल-निकल कर मेरे मुँह में आना शुरू हुआ। उसके साथ ही मेरी आँख खुली, तो उसकी (उंगलियों की) मिठास मेरे मुँह में बाकी थी।' 

पहले भी बेतुके बयान देते रहे हैं मौलाना तारिक जमील :-

बता दें कि मौलाना तारिक जमील अपने अजीबोगरीब बयान के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार उन्होंने जन्नत जाने के इच्छुक मुसलमानों को वहां मिलने वाली हूर के बारे में जानकारी दी थी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। मौलाना ने कहा था कि, 'हूर के पास कपड़े के 100 अनूठे सेट होंगे। उसके चेहरे पर मेकअप की परतें होंगी। हूर में एक अनोखी खुशबू होगी और वह बिना अंडरवियर के पारदर्शी कपड़े पहने हुए होगी।' हालाँकि, इसके बाद मौलाना तारिक जमील को इस्लाम के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करने के लिए आलोचना झेलना पड़ी थी।

 

इतना ही नहीं, वर्ष 2020 में मौलाना तारिक जमील ने कोरोना वायरस के लिए महिलाओं को दोष देते हुए विवाद खड़ा कर दिया था। एक प्रार्थना सभा के दौरान मौलाना तारिक जमील ने कहा था कि कोरोना महामारी, अल्लाह द्वारा भेजी गई आपदा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि, 'हमारे बेटियों को कौन नचा रहा है? जब मुसलमान महिलाएँ और युवा बेशर्म और अनैतिक व्यवहार करते हैं तो अल्लाह इंसानों पर दर्द और पीड़ा देता है।'

 

आमिर खान के साथ मौलाना तारिक जमील की तस्वीर:-

बता दें कि, ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता आमिर खान और मौलाना तारिक जमील की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। यह फोटो अक्टूबर 2012 की सऊदी अरब में हज के दौरान दोनों की हुई मुलाकात की थी। इस तस्वीर में आमिर खान हाथ बांधे मौलाना के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे। बता दें कि तारिक जमील तब्लीगी जमात का सदस्य है। तब्लीगी जमात भले ही अपने आप को सुन्नी मुस्लिमों का सबसे बड़ा संगठन बताता हो, मगर दिसंबर 2021 में सऊदी अरब ने इसे ‘आतंकवाद का एंट्री गेट’ बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया था। वहीं, भारत में यह संगठन, कोरोना महामारी के दौरान गाइडलाइन्स तोड़ते हुए जमात लगाने और पुलिसकर्मियों पर थूकने की घटनाओं के बाद विवादों में घिर गया था।

न्यूयॉर्क में धूमधाम से मनेगी दिवाली, स्कूलों में छुट्टी घोषित, मेयर बोले- बच्चों को सिखाएंगे भारतीय संस्कृति

पॉलिटिक्स से 'OUT' हुए इमरान खान, बेच खाए थे सरकारी तोहफे

पुलिस ने 6 गधों को किया गिरफ्तार, अब कोर्ट में जज के सामने होंगे पेश.. ये है 'पाकिस्तान'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -