इस्लामाबाद: कोरोना महामारी की चुनौतियों से जूझते पाकिस्तान में वहां एक एक मौलवी ने अजीबोगरीब तर्क दिया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में मौलवी साहब लोगों को यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि यदि कोरोना वायरस महामारी से बचना है तो लोग अधिक से अधिक सोएं। हालांकि, इस वीडियो पर कोई तारीख नहीं है।
इस वीडियो में मौलवी साहब यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं, “हमारे डॉक्टर हमेशा हमें अधिक सोने का सुझाव देते हैं। जितना अधिक हम सोएंगे उतना ही वायरस भी सोएगा। यह हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब हम सोते हैं तो यह सो जाता है, जब हम मरते हैं तो यह मर जाता है।” इस वीडियो क्लिप को पत्रकार नइला इनायत ने ट्वीटर पर साझा किया है। एक ट्विटर यूजर इंडियन मुलगी ने इसके कमेंट में लिखा है कि, “वह क्यों नहीं इस बारे में विज्ञान को बताते हैं...!!”
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है, “इसका मतलब, वास्तव में यह आपकी कॉपी करता है? चाइनीज वायरस है ना, इसलिए यह कॉपी ही करेगा। मुझे उम्मीद है कि लोग इस अजीबोगरीब तर्क को सुनकर वहां पर लोग खुदकुशी नहीं करेंगे।”एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, “सर, कौन से मेडिकल या साइंस का यह कंसेप्ट इस तर्क को परिभाषित कर सकता है।”
When we sleep, virus sleeps. When we die, virus dies. Simple. pic.twitter.com/F3cDrEzOZV
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 13, 2020
15 जून से कान्हा नेशनल पार्क में शुरू होगी टाइगर सफारी, करना होगा इन नियमों का पालन
EPF : इस तरीके से आसानी से सुधार सकते है अकाउंट की गलतीयां
नकदी की परेशानी से बचा सकता है यह उपाय