न्यूयॉर्क: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारेक फतह ने पाक पीएम इमरान खान और पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान की नीतियों के मुखर आलोचक तारेक फतह ने कहा है कि पाकिस्तान में एक भयानक चीज़ हो रही है...सिंध में हिन्दू बच्चिओं का जबरदस्ती धर्मांतरण हो रहा है. लड़कियां गायब हो रही हैं. दुष्कर्म हो रहे हैं...अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान, अमेरिका के पैसे से चल रहा है. जब अमेरिका को इन अत्याचारों की बात बताई जाती है तो वह कहता है ये संभव नहीं है. ये कैसे हो सकता है? खतरनाक ट्रेंड चल रहा है. पाकिस्तान में हिन्दू-सिख, क्रिश्चियन बच्चियों को टारगेट बनाया जा रहा है...उन्हें देह व्यापार के लिए चीन भेजा जा रहा है. तारेक फतह ने इमरान और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इमरान खान जादू-टोना कर रहे थे राष्ट्रपति ट्रंप पर.
तारेक फतह ने आगे कहा कि इमरान खान अपनी माला (तज़बी) लेकर पढ़ रहे थे और जादू कर रहे थे...डर इस बात का है कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार भी हैं. जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर तारेक फतह ने कहा कि कश्मीर पर पहले हिंदुस्तान बैटिंग कर रहा था, अब गिलगित-बाल्टिस्तान की वापसी की मांग उठ रही है. पहली बार भारत में किसी ने कश्मीर कार्ड खेला है और पाकिस्तान को जवाबदेह बनाया है.
source:- Zee News
पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी जारी, जानिए आज की नई कीमत
इस केंद्रीय मंत्री ने कहा, जिसे पीएम पर गर्व नहीं वह भारतीय नहीं
पाकिस्तान का आतंक प्रेम फिर हुआ उजागर, हाफिज सईद की मदद के लिए UN को लिखा पत्र