'राजस्थान चुनावों में AIMIM की एंट्री के पीछे पाकिस्तान का हाथ..', ओवैसी पर कांग्रेस विधायक का हमला

'राजस्थान चुनावों में AIMIM की एंट्री के पीछे पाकिस्तान का हाथ..', ओवैसी पर कांग्रेस विधायक का हमला
Share:

बाड़मेर: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पास आते ही नेताओं के बीचे बयानबाजी तेज हो चली है। इसी क्रम में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस MLA अमीन खान ने अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक अमीन खान ने ओवैसी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाड़मेर में की गई AIMIM की सभा में पाकिस्तान का हाथ था और वह चाहते हैं कि मुस्लिम और हिंदुओं के वोट के टुकड़े कर मुसलमानों का MLA बना देंगे, मगर इनका बाप भी विधायक नहीं बना सकता है। बता दें कि पिछले दिनों ओवैसी राजस्थान दौरे पर गए थे, जहां 11 मार्च को उन्होंने बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमीन खान पर निशाना साधा था।

रिपोर्ट के अनुसार, अमीन खान ने बुधवार (22 मार्च) को कहा कि पिछले दिनों ओवैसी ने गागरिया में एक सभा की थी, क्या उनके सामने बाड़मेर जिले की बायतु, पचपदरा, चौहटन सीट नहीं थी, मगर फिर भी वह शिव विधानसभा सीट पर आए, क्योंकि इसके पीछे पाकिस्तान का भी हाथ है। अमीन खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के माध्यम से ओवैसी से बातचीत हुई है और उनकी मदद से मौलवी ताज मोहम्मद का आदमी उनसे मिला, जो उन्हें गागरिया लाया आया था। दरअसल, 11 मार्च को ओवैसी ने बाड़मेर के शिव विधानसभा के गागरिया गांव में जनसभा की थी, जहां उन्होंने अमीन खान को चुनौती देते हुए कहा था कि, आप सोच रहे हैं कि अपने बेटे को अगली बार शिव विधानसभा से MLA बनाओगे, मगर ऐसा नहीं होगा।

ओवैसी ने कहा था कि चार साल हो गए हैं और अब चुनावों में 6 महीने शेष हैं, उसमें क्या कार्य कर लेंगे। उन्होंने कहा था कि इस जनसभा के बाद अमीन खान घर के गेट पर खड़े नज़र आएँगे और यह कहेंगे कि आ जाओ। इस पर अमीन खान ने पलटवार करते हुए कहा कि शिव विधानसभा में 22 फीसदी मुसलमानों के वोट और 80 फीसदी हिंदुओं के वोट हैं, मगर यह लोग इनके टुकड़े कर मुसलमानों को MLA बना देना चाहते हैं, जो इनका बाप भी नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी वोट जो फैसला करेंगे, वो ही होगा। इसलिए चुनावों के वक़्त इन चालाक आदमियों से यहां की जनता को सतर्क रहना चाहिए।

तेज प्रताप ने शेयर किया सोते हुए वीडियो, जानिए क्या है वजह?

योगी पर यूपी का भरोसा बरक़रार, UP PACS चुनाव में 7000 में से 6200 सीटों पर खिला 'कमल'

'चुनाव आते ही शिवराज सिंह पर घोषणाओं का नशा सवार हो जाता है', कमलनाथ ने बोला जमकर हमला

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -