जम्मू-कश्मीर के पास नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के गोलाबारी करने का मामला सामने आया हैं. आपको बता दे कि पुंछ सेक्टर से लगने वाली नियंत्रण रेखा के कई इलाकों में भारी गोलाबारी की गई है. बताया जा रहा हैं कि पुंछ के केरनी सेक्टर में पाक की ओर से सोमवार सुबह गोलाबारी की गई.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू हुई, जिसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना ने इस गोलाबारी का मुहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान नियंत्रण रेखा के पार से 120 एमएम के मोर्टार दागे गए. इस गोलाबारी में कुछ लोगो के घायल होने के साथ एक नागरिक की मौत की पुष्टि की गयी है.
बता दे कि पाकिस्तान की ओर से पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर के तमाम इलाकों में भारी गोलाबारी की गई थी. जिसमे पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण सीमा से सटे कई गावों के लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया था. साथ ही इस गोलाबारी में कई मवेशियों की मौत भी हुई थी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला दूसरा अफरीदी