बदलते दौर में अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का चलन बढ़ गया है.धीरे-धीरे हिंदुस्तान में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां दस्तक दे रही है. लेकिन काफी जल्द हिंदुस्तान उड़ने वाली कर का भी आनंद लें सकेगा. कहा जा रहा है कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत में उड़ने वाली कार आएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में आयोजित Vibrant Gujarat Summit में एक “फ्लाइंग कार” कंपनी PAL-V के मालिक ने कई रोचक जानकारियां सामने रखी है. ख़बर है कि इस कंपनी ने विश्व की पहली “फ्लाइंग कार” को तैयार किया है और की देशों में कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. वाहन भारत में यह कार साल 2021 तक आ सकती है. PAL-V के मुखिया Robert Dingemanse Vibrant Gujarat Summit 2019 में कई जानकारी दी है.
आइए जानते है इस कार के बारे में विस्तार से...
- कार में उड़ने के लिए 197 बीएचपी की पॉवर पैदा करने वाला इंजन है.
- उड़ने वाली इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार एक बार में 1,287 किमी तक चल सकती है.
- कहा जा रहा है कि इसकी उड़न क्षमता 310 किमी प्रति घंटा है.
- साथ ही बताया गया है कि कार की जमीन पर स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की रहेगी.
- बता दें कि कार को ड्राइव मोड़ से उड़ने में महज 10 मिनट का समय लगेगा.
- कार काफी वजनी बताई जा रही है. कार का वजन 664 किलो है.
-कार लाहों नही बल्कि करोड़ों के कीमत के साथ पेश होगी. PAL-V Liberty की कीमत 4.18 करोड़, Liberty Pioneer संस्करण की कीमत 3.78 करोड़ रूपए और Liberty Sport मॉडल की कीमत 2.52 करोड़ रूपए बताई गई है.
हिन्दुस्तान में थम जाएगी Honda CBR650F की रफ़्तार, कंपनी ने उठाया यह बड़ा कदम
भारत में नजर आई जबरदस्त Aprilia SR Max 300, लॉन्चिंग के साथ ही मचा देगी तहलका
यह है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक, कीमत हैं करोड़ों में...
ग्रेजुएट्स आज ही कर दें आवेदन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम में वैकेंसी