फिलीपींस : सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स 2016 में दुनियाभर की सुंदरियों को मात देते हुए फ्रांस की इरिस मितेनाएर ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स 2016 के फिनाले के मुकाबले में इस बार मिस फ्रांस इरिस मितेनिएर, मिस हैती रकेल पेलिसिसर और मिस कोलंबिया एंड्रिया टोवर के बीच था। यह ताज इनमे से किसी एक को ही मिलना था और फ्रांस की इरिस मितेनाएर अपनी काबिलियत पर यह बाजी मारी ली।
फर्स्ट रनरअप मिस पेलिसिसर रही और सेकंड रनरअप का स्थान मिस टोवर को मिला। 24 साल की मितेनाएर मूल रूप से पर्सियन हैं और वह फिलहाल डेंटल सर्जरी में डिग्री ले रही हैं। मिस यूनिवर्स प्लेटफार्म का इस्तेमाल वह डेंटल और ओरल हाइजीन का समर्थन करने के लिए करेंगी। सवाल-जवाब सत्र के दौरान मितेनाएर ने फ्रांस की ओपन बॉर्डर और रिफ्यूजी पॉपुलेशन को सराहा।
मितेनाएर ने बताया कि, 'फ्रांस में हम चाहते हैं कि हम जितने भी ज्यादा ग्लोबल बन सके हम बनें। इस सत्र में 13 फाइनलिस्ट में केन्या, इंडोनेशिया, मेक्सिको, पेरू, पनामा, कोलंबिया, फिलीपिंस, कनाडा, ब्राजील, हैती, थाईलैंड और मिस यूएसए देशहुना बार्बर शामिल थीं। प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन जज पैनल का शामिल थीं।