चेन्नई : तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी संकट खत्म हो गया है. आज अगले सीएम के तौर पर पलानीसामी ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात की. इस दौरान पलानीसामी ने राज्यपाल विद्यासागर राव को अपने समर्थन में विधायकों की लिस्ट सौंपी. इसके बाद राजभवन ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. पलानीसामी के पास 120 विधायकों का सपोर्ट है.
पलानीसामी शाम को करीब 4:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है. इसके बाद उन्हें 15 दिन के अंदर अपना बहुमत साबित करना होगा. बता दें कि AIADMK की महासचिव शशिकला के जेल जाने और पनीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद तमिलनाडु में सियासी संकट चल रहा था. इतना ही नहीं गवर्नर से मिलने के बाद पलानीसामी मीडिया को भी संबोधित कर सकते हैं.
इस दौरान शशिकला खेमे के सभी विधायक कुवाथुर रिजॉर्ट में ही रहेंगे. बता दे कि राज्यपाल विद्यासागर राव ने पलानासामी और पन्नीरसेल्वम दोनों से अपने-अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट लाने को कहा था. खबर है कि पलानीसामी 118 विधायकों से अधिक की लिस्ट लाने में सफल हुए है.
कारावास में ऐसे कटी शशिकला की पहली रात
जेल में मोमबत्ती बनाएंगी शशिकला, 50 रुपए दिहाड़ी-कोई छुट्टी नहीं