आज हम लेकरआए है कुछ बेहद ही ख़ास स्टाइलिंग टिप्स जो है पलाज़्ज़ु से जुडी। इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज हों, ट्रेडिशनल ट्रेंडी ड्रेसेज या फिर मॉडर्न आउटफिट, हर जगह इन दिनों प्लाजो का जलवा है। रैंप से लेकर फैशन गलियारों तक में प्लाजो की ही चमक है। आरामदायक होने के साथ-साथ ट्रेंडी इस आउटफिट को डिजाइनर्स ने मेनस्ट्रीम फैशन में शामिल कर दिया है। लहंगे, पैंट्स, लैगिंग्स, जैगिंग्स, डेनिम्सऔर यहां तक कि स्कर्ट तक का ऑप्शन बन रहे हैं। अब ये सिर्फ फैशन का एक ऑप्शन नहीं बल्कि फैशन की जान बन रहे हैं।
वही जहाँ मानसून का मूसम ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में मानसून में कपड़ों के दाग धब्बे न लगे इसलिए लोग फ्लोर लेंथ आउटफिट्स अवॉयड करते हैं। ऐसे में बॉटर वेयर में कम ही ऑप्शन बचते थे। जिसमें डेनिम्स सबसे सेफ ऑप्शन होता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। अब हाई वेस्ट व एंकल लेंथ प्लाजो बेहतरीन मानसून का ऑप्शन साबित हो रहे हैं।
प्लाजो इस समय फैशन की जान बना हुआ है। वेस्टर्न पहनना हो या फिर ऑफिस वेयर, कॉलेज में पहनना हो या फिर किसी पार्टी-फंक्शन में, लोग प्लाजो ही पसंद कर रहे हैं। अलग-अलग पैटर्न और फैब्रिक में प्लाजो अवेलेबल हैं। अब एथनिक में सलवार व चूड़ीदार का क्रेज बिल्कुल खत्म हो गया है और इनकी जगह प्लाजो ने ले ली है। प्लाजो पहले केवल एथनिक वेयर में कुर्ते और ब्लाउज के साथ पेयर किया जाता था लेकिन अब इसकी पेयरिंग की कोई सीमा नहीं है। इसे फॉर्मल शर्ट से लेकर पार्टीवेयर टॉप, रफल टॉप, क्रॉपटॉप, बलून टॉप, पफ बॉल टॉप के साथ पहना जा रहा है।
ट्रेडिशन एंड मॉडर्न लुक क लिए परफेक्ट है ये बंजारा hairstyle
नवरात्री स्पेशल : 'ट्रेंडी' और ट्रेडिशनल लुक ज्वेलरी जो आपको देगी अटरैक्टिव लुक