फलस्तीन के राष्ट्रपति ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई

फलस्तीन के राष्ट्रपति ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई
Share:

रामल्ला: फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने 2019 लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। पीएम मोदी को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति अब्बास ने ‘‘देश और जनता की सेवा करने में कामयाब होने की कामना की है।’’ 

अब्बास ने फलस्तीन के प्रति भारत के समर्थन और आत्मनिर्णय के मामले पर साथ देने के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने फरवरी 2018 में फलस्तीनी नेशनल अथॉरिटी के रामल्ला स्थित मुख्यालय का द्वारा किया था। इसके साथ ही 2019 लोक सभा चुनाव में शानदार जीत के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी को जीत के लिए शुभकामनाएं दी है।

उनके अलावा पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने भी ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि,  ‘मैं भाजपा और उसके सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैं पीएम मोदी के साथ मिलकर दक्षिण एशिया में अमन और उन्‍नति कायम करने के लिए काम करने के प्रति आशान्वित हूं।’ आपको बता दें कि भारत में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है, वहीं पीएम मोदी ने सत्ता में वापसी की है। 

83 : शूटिंग के पहले फिल्म की कास्ट 1983 की वेस्टइंडीज़ टीम से करने वाली है मुलाकात!

पीएम मोदी को ऐतिहासिक विजय पर विश्व भर से आई बधाईयां

दिव्यांग हो चुके पूर्व सैनिक ने बैठे-बैठे ही उठाया 505 किलो वजन, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -