लास वेगास में चल रहे टेक इवेंट CES 2017 में जहा विश्व की प्रमुख कंपनियों द्वारा अपने डिवाइस पेश किये जा रहे है. ऐसे में हाल ही में पेनासोनिक ने CES 2017 में अपनी शानदार पेशकश देते हुए लुमिक्स GH5 नाम से मिररलेस कैमरा लांच कर दिया है. कंपनी द्वारा इसकी कीमत $ 1999.99 रुपए बताई गयी है. इसके साथ ही पेनसोनिक का यह लुमिक्स GH5 कैमरा मार्च 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. इसकी खास बात यह है कि यह कैमरा माइक्रो फोर थर्ड सिस्टम पर आधारित है.
लुमिक्स GH5 कैमरे के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें लार्ज लाइव व्यू फाइंडर और 3.2-इंच की फ्री एंगल रियर स्क्रीन के साथ डबल SD मेमोरी कार्ड स्लॉट, नया डिजिटल लाइव MOS सेंसर, इमेज सेंसर वीनस इंजन दिया गया है. इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 और रेजोल्यूशन 1620K-डॉट हाई रेजोल्यूशन है.
इस कैमरे के द्वारा 6K फोटो 30fps और 4K फोटो 60fps पर ले सकते हैं. इसमें दिया गया डिजिटल लाइव MOS सेंसर इसके पिक्सेल काउंट को लगभग 25% तक बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग, तीन डायमेंशन कलर कंट्रोल, और हाई प्रिसिशन मल्टी प्रोसेस NR के अलावा वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए है.
आपके घर की सुरक्षा करेगा यह पोर्टेबल आऊटडोर सिक्योरिटी कैमरा