भारत के पंकज आडवानी ने अपना शानदार प्रदर्शन देकर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबला जीता है. पंकज ने ईरान के आमिर सरखोश को कड़ी टक्कर देकर ये ख़िताब हासिल किया है. फाइनल मैच में उन्होंने आमिर को 8-2 (19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-04, 77-13, 67-47) से हराकर ये मुकाबला जीता और स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.
पंकज ने 18वां विश्व खिताब जीता है. आडवाणी ने सेमी फाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया था. ऑस्ट्रिया का खिलाड़ी 11 में से 4 फ्रेम जीतने में सफल रहा था. वही आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत हासिल की थी. इस पुरे ही टूर्नामेंट में आडवाणी ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था.
वही फाइनल मुकाबले में बेस्ट ऑफ़ 15 फ्रेम खेले गए थे. पहले फ्रेम में ईरान के आमिर ने जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. लेकिन आमिर का प्रदर्शन कुछ ज्यादा देर टिक न सका और पंकज ने इसके बाद लगातार 4 फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त कायम की. इसके बाद छठे फ्रेम को आमिर ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया. फिर आडवाणी ने और चार फ्रेम जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
300 विकेट को 600 में बदलना चाहता हूँ : अश्विन
मैं खेल रहा हूं इसलिए मैं खुश हूं- रोहित शर्मा
हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया- चंडीमल