नई दिल्लीः वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स खिताब हासिल किया है। उनके करियर का यह 22वां खिताब है। बिलियर्ड्स के छोटे प्रारूप में यह 34 साल के आडवाणी का पिछले छह साल में पांचवां खिताब है. पिछले साल की तरह इस साल भी आडवाणी ने फाइनल में स्थानीय दावेदार नेम थ्वाय ओ के खिलाफ 6-2 से आसान जीत दर्ज की. आडवाणी ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और 145, 89 और 127 के ब्रेक्स के साथ जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली।
य ओ ने 63 और 62 के ब्रेक के साथ अगला फ्रेम जीता. आडवाणी ने इसके बाद 150 के अटूट ब्रेक और 74 के ब्रेक के साथ आसानी से मुकाबला जीत लिया जिससे थ्वाय ओ में लगातार दूसरे साल सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। बेंगलुरु के आडवाणी से अधिक विश्व क्यू खिताब किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं. आडवाणी ने 22वां विश्व खिताब जीतने के बाद कहा, ‘प्रत्येक बार मैं जब भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेता हूं, एक चीज स्पष्ट होती है- मेरी प्रेरणा में कोई कमी नहीं होती. यह जीत इस बात का सबूत है कि मेरी भूख और मेरे अंदर की आग बरकरार है। आडवाणी को 24 घंटे के भीतर स्नूकर में लय हासिल करनी होगी क्योंकि उन्हें आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर और विश्व टीम स्नूकर चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है।
Belgian International Challenge: लक्ष्य सेन बने चैंपियन, दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी को दी शिकस्त
World Men Boxing Championship : इस एशियन सिल्वर मेडलिस्ट ने बनाई प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह