बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इनके बारे में आप जानते ही हैं कि ये बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के पिता है जिन्होंने अपना अच्छा खासा नाम कमाया है. बॉलीवुड में ये खूब फेमस हुए हैं और उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास बातें. इसके अलावा ये भी जानते हैं कि पंकज की उनके बेटे से कितनी बनती है.
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर पंकज कपूर आज 63 वर्ष के हो गये. पंजाब के लुधियाना में 29 मई 1954 को जन्में पंकज कपूर ने वर्ष 1976 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह थियेटर से जुड़ गये.
पंकज कपूर का जन्म 29 मई, 1954 में हुआ था. पकंज ने इंडस्ट्री में इतनी सफलता पाई और साथ-साथ परिवार का भी ध्यान दिया.
पंकज कपूर ने वर्ष 1976 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह थियेटर से जुड़ गये.
पंकज कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म आरोहन से की. इसी वर्ष प्रदर्शित बहुचर्चित फिल्म गांधी में भी पंकज कपूर का काम करने का अवसर मिला.
पंकज ने अपने बॉलीवुड करियर में कई फिल्में दीं जैसे 'गांधी', 'धर्म' और 'चला मुस्सदी ऑफस-ऑफिस'. पंकज की फिल्म 'गांधी' को तो 8 ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले थे.
इसमें कुछ बात ऐसी भी है कि शाहिद कपूर अपने पिता से प्यार तो बहुत करते हैं पर दो बडी़ बातों में पिता का कभी भी साथ नहीं देते हैं. शाहिद कपूर को पिता का अधिक गुस्सा करना और ओवर प्रोटेक्टिव होना पंसद नहीं है. यही दो बातें हैं जिनसे शाहिद की नहीं बनती.
एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कहते हैं कि वो अपनी बेटी मीशा के साथ कभी ऐसा नहीं करेंगे जैसा उनके पिता उनके साथ करते आए हैं. शाहिद और मीरा कभी ओवर प्रोटेक्टिव माता-पिता नहीं बनना चाहते हैं.
पकंज के बेटे शाहिद के साथ ऐसे हैं रिश्ते
शाहिद कपूर भले ही बॉलीवुड के बडे़ एक्टर हों पर घर पर पिता के साथ वो एक बेटे का ही किरदार निभाते हैं. हमेशा पंकज उन्हें मना करते हैं कि कभी भी वो पलट कर उन्हें जवाब न दें पर लगभग हर दिन शाहिद पिता के गुस्से से परेशान हो उन्हें चुप रहने को कह ही देते हैं. पिता पंकज और शाहिद अक्सर एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते हैं. जब शाहिद और मीरा एक बच्ची के माता-पिता बने तब पंकज ने उनसे कहा कि अब तुम्हें पता चलेगा कि अपने बच्चों को मिस करना क्या होता है.
इन फिल्मों में साथ आए पंकज और शाहिद
पंकज और शाहिद एक साथ आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'शानदार' में साथ नजर आए थे. इससे पहले फिल्म 'मौसम', 'मटरू की बिजली का मन डोला' में दोनों साथ दिखे. इसके अलावा पकंज कपूर ने फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'धर्म', 'मकबूल' और 'फाइंडिग फेनी' जैसी फिल्मों में दिखे थे. फिलहाल आप इन तस्वीरों में देखें पिता पकंज कपूर और बेटे शाहिद की स्पेशल बॉन्डिंग.
बेटे अबराम को आर्यन का लव चाइल्ड मानते थे लोग, किंग खान ने किया खुलासा
पिता को याद कर छलक पड़ा रितेश देशमुख का दर्द, लेटर में लिखा...'
इस महान भारतीय क्रिकेटर ने कम उम्र में ही कर दी थी अपने करियर की शुरुआत