'मिर्जापुर' के 'कालीन भैया' और 'सीक्रेड ग्रेम्स 2' के 'गुरु जी' का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. इस शो में कपिल के मेहमान पंकज त्रिपाठी अलावा मनोज बाजपेयी और कुमार विश्वास भी बनें. इस दौरान बातों बातों में पंकज त्रिपाठी ने मनोज बाजपेयी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया जिसे बताते हुए वह भावुक हो गए. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
पत्नी संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे राजीव सेन, वायरल हो रहीं तस्वीरें
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस शो के प्रोमो वीडियो को खुद पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर पर साझा किया है. इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं 'एक बार मनोज बाजपेयी जी अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान पटना के मौर्य होटल में गए थे. उस वक्त मैं किचन का सुपरवाइजर था. मुझे पता चला कि मनोज बाजपेयी आए हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अगले दिन वह होटल से रवाना हुए और अपनी चप्पलें कमरे में भूल गए. अपने बयान में पंकज ने आगे कहा- 'मुझे होटल के लोगों ने बताया तो मैंने उनसे कहा कि वो चप्पल जमा करके मत रखों मुझे दे दो. 'यह किस्सा बताते हुए पंकज भावुक हो गए. इसके बाद मनोज बाजपेयी ने उन्हें गले लगा लिया. पंकज त्रिपाठी ने इस वीडियो को खास कैप्शन के साथ ट्विटर पर साझा किया है.पंकज ने लिखा- 'जिंदगी बहुत सारे उपहार रखती है मनोज भैया. एकलव्य की तरह अगर मैं इनके खड़ाऊं में अपना पैर डाल लूंगा.'
इंटिमेट सीन शूट करते हुए हो गया कुछ ऐसा कि एक्टर को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मनोज बाजपेयी भी खुद को पंकज के इस पोस्ट के बाद रोक नहीं पाए. मनोज बाजपेयी ने लिखा- 'पंकज जी, आपकी सफलता और विनम्रता हमें बहुत कुछ सिखा जाती है. सदैव प्रसन्न रहें और चमकते रहें। धन्यवाद बाबू मेरे.' आपको बता दें, पंकज त्रिपाठी ने 15 साल पहले 'रन' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में पंकज ने छोटा सा किरदार निभाया था. अपने करियर में पंकज ने 40 से ज्यादा फिल्में और करीब 60 टीवी सीरियल्स में काम किया है. पंकज आखिरी बार 'सीक्रेड गेम्स 2' वेबसीरीज में नजर आए थे।पंकज त्रिपाठी से पहले शो का एक और प्रोमो आया था. इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा कुमार विश्वास की चुटकी लेते हुए दिखाई दिए थे. कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. इसी को लेकर कपिल पूछते हैं, 'आप जब पिछली बार आए थे तो आप 'आप' थे लेकिन अब 'आप' हम कैसे हो गए, मेरा कहने का मतलब है कि सर राजनीति रास नहीं आई आपको.' कुमार विश्वास भी हाजिर जवाब हैं. कुमार विश्वास कहते हैं, 'ऐसा नहीं है, ये केवल हॉलीवुड की फिल्मों में होता है कि 'झाडू' लगाकर आदमी उड़ता है.'
कभी संजू बाबा की दीवानी थीं बॉलीवुड और टीवी की यह अभिनेत्रियां