चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, शशिकला को अन्नाद्रमुक की कमान सौंपना चाहते है। उन्होंने कहा है कि शशिकला को पार्टी का महासचिव तो बनाने की जरूर है वहीं उनका दखल राज्य की राजधानी में भी होना चाहिये। गौरतलब है कि पन्नीरसेल्वम ने बीते दो दिनों पहले ही शशिकला से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की थी। गौरतलब है कि शशिकला, दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जयललिता की पूर्ति तो हम में से कोई भी नहीं कर सकता है, लेकिन अब स्थितियों के अनुसार शशिकला को पार्टी की कमान संभाल लेना चाहिये। उनका कहना है कि शशिकला को पार्टी में जिम्मेदारी देने का किसी तरह से विरोध नहीं है, पार्टी के सभी लोग उन्हें महासचिव के रूप में देखना चाहते है।
मुख्यमंत्री ने शशिकला को जयललिता की विश्वस्त सहयोगी और बहन जैसा बताया। बताया गया है कि पन्नीरसेल्वम ने शशिकला से पार्टी में महासचिव पद संभालने के लिये चर्चा भी की है, लेकिन अभी उनकी तरफ से हाॅं या ना का उत्तर नहीं आया है।