जापान की मल्टीनेशनल कंपनी पैनासॉनिक ने हाल ही में अपना शानदार स्मार्टफोन एलुगा I7 लॉन्च किया है, लेकिन यह फ़िलहाल बिक्री के लिए अब तक उपलब्ध नही हो सका हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है, तो आइये जानते है आप इस स्मार्टफोन को कैसे और कब खरीद सकते हैं. मात्र 6499 रु की कीमत वाला यह स्मार्टफोन 24 अप्रैल मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेगा. अभी यह स्मार्टफोन आप ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर के साथ खरीद सकेंगे. हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन आपो 24 अप्रैल से एक्सक्लूजिव रुप में फ्लिपकार्ट पर मिल सकेगा.
क्या है पैनासॉनिक एलुगा I7 के फीचर्स में खास...
- इस फोन की डिस्प्ले 5.45 इंच की है.
- इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 16GB है.
- इसकी माइक्रोएसडी कार्ड 128GB की है.
- एलुगा I7 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत फ़िलहाल 6,499 रुपए तय की गई हैं.
- इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसैसर उपलब्ध रहेगा.
- एलुगा I7 का रियर कैमरा 8MP जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का होगा.
- इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 4000mAh है.
- इसमें अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट रहेगा.
- एलुगा I7 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, GPS, FM रेडियो, डुअल-सिम और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट कनैक्टिविटी रहेगी.
पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किए दो नए कैमरे, जानिए फीचर्स
पैनासॉनिक का शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स...