पिगमेंटेशन की समस्या अक्सर लड़कियों या महिलाओ में देखि जाती है.पर अपने होंठो की रेगुलर देखभाल करके आपकी यह समस्या ठीक हो सकती है.
1-अगर आपके होंठो का रंग काल पड़ता जा रहा है तो पपीते में सूजी और शहद मिलकर लिप बाम बना ले.और इस लिप बाम को रोज दिन में तीन बार लगाए. होंठो के कालेपन की समस्या दूर हो जाएगी.
2-हमेशा लिपस्टिक का प्रयोग करने से पहले लिप बाम लगाए. लिप बाम की जगह आप सनस्क्रिन का भी इस्तेमाल कर सकती है.बहुत बार ऐसा होता है की लिपस्टिक सूरज की हानिकारक किरणों से आपके होंठो बचा नहीं पाती है होंठो के कालेपन की वजह बन सकते है. इसलिए लिपस्टिक के इस्तेमाल से पहले लिप बाम ज़रूर लगाए.
3-आपके होंठो का रंग डार्क है तो ग्लॉसी शादी की लिपस्टिक लगाने की जगह मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करे.
4-आप जब भी लिपस्टिक का इस्तेमाल करे तो इस बात का धयान हमेशा रखे की आपकी लिपस्टिक का कलर आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ हो.पहले न्यूड लिप कलर से अपने होंठो को आउटलाइन देने के बाद डार्क कलर वाले हिस्से पर लिपस्टिक लगाए.
पिम्पल्स से पाना है छुटकारा तो करे नीम के फेस पैक का इस्तेमाल
ये फेस मास्क दिलाएगा आपको चेहरे के दाग धब्बो से निजात
चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल