यह बात तो सभी जानते है की पपीता हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी और पौष्टिक फल होता है. पपीते के इस्तेमाल से अपनी त्वचा की देखभाल भी की जा सकती है. पपीता में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होता है, जो कि स्किन में उम्र के असर को आने से रोकता है.पर क्या आपको पता है की पपीते बीज भी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते है.
कच्चा पपीता -1 चम्मच, एक्सट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल - 1 चम्मच,कच्चा शहद - 1 चम्मच,विटामिन सी के 2 कैपसूल
इन सभी चीजों में से नारियल के तेल को छोड़ कर आपस में मिलाकर अच्छे से पीस ले. पीसने के बाद आपके पास एक पेस्ट तैयार हो जाएगा. अब इस पेस्ट में थोड़ा सा नारियल तेल मिला लें.अब आपका फेस पैक तैयार है.इसे चेहरे, गर्दन और में अच्छे से लगा लें. फिर 15 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले.इस फेस पैक से आपका चेहरा खिल उठेगा.
पपीते के बीज में पेपीन की भरपूर मात्रा पायी जाती है. जो हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है. इसके अलावा पपीते के बीज हमारी स्किन से मृत त्वचा को हटा कर रोम छिद्रो को छोटा करने में मदद करते हैं. पर इस बात का धयान रखे की जब भी इस फेस पैक का इस्तेमाल करे तो इस फेस पैक के बाद आप अपने चेहरे को नारियल के तेल से मसाज करना कभी ना भूलें.
लाये अपनी स्किन में नेचुरल निखार