नीट एक्ज़ाम का पर्चा हुआ लीक, दो पकड़ाए

नीट एक्ज़ाम का पर्चा हुआ लीक, दो पकड़ाए
Share:

पटना। चिकित्सकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट आज संपन्न हुई। इस दौरान बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों ने एमबीबीएस, डेंटल और मेडिकल काॅलेज में प्रवेश हेतु परीक्षा दी। हालांकि इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि बिहार में परीक्षा का पर्चा लीक हो गया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा है। इनकी पहचान संजीव गुरू के पुत्र गुड्डू को पकड़ा गया है।

इसके पिता संजीव गुरू बीएएससी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। दूसरी ओर उसकी पत्नी नालंदा जिले के नूरसराय से मुखिया है जिसके कारण उसके द्वारा पेपर लीक किए जाने की बात कही जाती रही है। हालांकि इस मामले में किसी तरह की पुष्टि नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार नीट पेपरलीक मामले में बीएसएससी पेपर लीक कांड से संबंधित होने की संभावना है।

पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी परिसर में मौजूद पुलिस और आयोजकों को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में परीक्षा केंद्र पर बाहरी प्रवेश रोका गया और फिर सघन जांच की गई। इस बार नीट के लिए 1135104 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह पिछले साल की तुलना में 41.42 फीसद ज्यादा है। परीक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े कुल 180 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए। 

विप्रो को 500 करोड़ देने की धमकी, नहीं तो केमिकल ड्रोन से हमला

सेक्स वर्कर के साथ जबरदस्ती तो भी रेप का मामला - गुजरात हाईकोर्ट

लड़की खुद की मर्ज़ी से हो गई किडनैप

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -