भारतीय पैरा तीरंदाज पूजा जातयान ने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच चुकी है। पूजा यहां गोल्ड मैडल जीतने से चूक गईं लेकिन वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली इंडियन खिलाड़ी बन चुकी है। पूजा को फाइनल में इटली की पैट्रिली विंसेंजा से हार का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ गया।
24 साल की इस पैरा तीरंदाज की निगाहें सीनियर स्तर पर पहली महिला तीरंदाज वर्ल्ड चैंपियन बनने पर लगी थीं लेकिन गुरुग्राम की यह खिलाड़ी फाइनल में टोक्यो पैरालंपिक रजत पदक विजेता की चुनौती का सामना नहीं कर पाई और 3-7 (24-24, 23-21, 26-28, 24-26, 25-27) से पीछे रह गई। उन्होंने ब्रिटेन की हेजल चेस्टी से 0-2 से पिछड़ने के उपरांत वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी।
इंडिया ने इस तरह विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अभियान दो रजत पदक से खत्म किया। पूजा और उनके ही समान नाम की सीनियर साथी पूजा खन्ना टीम कांस्य पदक के लिए मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वियों के सामने थीं लेकिन उन्हें 1-5 से हार को झेलना पड़ा।
2/2
SAI Media (@Media_SAI) February 27, 2022
1st ever medal for India at World Para-Archery Championships
1st Indian para-archer to win a medal in individual category #ParaAthletes #ParaArchery #IndiaontheRise #Praise4Para @YASMinistry @ddsportschannel @AkashvaniAIR @SAI_Sonepat @mygovindia @PIB_India
एशियाई खेलों के लिए ब्रिज टीम में नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह
रेसलिंग रिंग दिखे हार्दिक पंड्या! जानिए क्या है इस मामले की सच्चाई