नई दिल्ली: आज 29 सितम्बर 2018 के दिन पूरा देश, भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कि गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने सबूत के तौर पर सुरक्षाबलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो जारी किया है. एक मिनिट 22 सेकंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह भारतीय सैनिकों ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त किया.
UN में बदले पाकिस्तान के सुर, बोला भारत से युद्ध कोई विकल्प नहीं है
We salute the unmatched valour of our brave soldiers who conducted Surgical Strikes. #ParakramParv pic.twitter.com/KaeqIEJEDH
— BJP (@BJP4India) September 29, 2018
विडियो के साथ बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर संदेश लिखा गया कि हम सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले अपने बहादुर सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम को सैल्यूट करते हैं. इस वीडियो में एक और जहां भारतीय सेना दुश्मनों पर हमले कर रही है, वहीं बैकग्राउंड में पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान को दी गई चेतावनी भी दिखाई गई है, जिसमे पीएम मोदी कहते दिखाई दे रहे हैं, "अगर कोई आतंकवाद एक्सपोर्ट करने की फैक्ट्री खोलकर बैठा हो, तो ये मोदी है, उसे उसी की भाषा में जवाब देना जनता है."
NCP छोड़ने के बाद बोले तारिक अनवर- पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का हमेशा एहसानमंद रहूंगा
बता दें कि उरी सेक्टर पर हुए हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर पाकिस्तान में छिपे हुए आतंकियों को निशाना बनाया था, ये ऑपरेशन कुल 6 घंटे चला था, रात में निकले भारतीय जवान सुबह होने से पहले वापिस अपनी सरहद में लौट आए थे. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में आतंकी मारे गए थे.
खबरें और भी:-
CMD माधवन ने कहा, HAL ने 2017-18 में किया अब तक का रिकॉर्ड कारोबार
पेट्रोल-डीजल के बाद अब वाहन और रसोई गैस की कीमते भी बढ़ेंगी
आज फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तोडा रिकॉर्ड, हो जाएगी आपकी जेब खाली