अभिनेता परेश रावल का आज जन्मदिन है. वह अपना जन्मदिन 30 मई को मना रहे हैं. साल 1955 में परेश रावल का जन्म मुंबई में एक साधारण परिवार में हुआ और उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद इस मुकाम को पाया है जहाँ वह आज है. वैसे सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के बाद परेश रावल अपने तमाम किरदारों से करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचने में कामयाब रहे. आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि उन्होंने ना केवल विलेन का रोल बखूबी निभाया बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके 10 मजेदार डायलॉग बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आपको आनंद आ जाएगा.
फिल्म- अंदाज अपना अपना
तेजा मैं हूं, मार्क इधर है.
फिल्म- हेरा फेरी
उठा ले रे बाबा उठा ले, मेरे को नहीं, इन दोनों को उठा ले.
फिल्म- हेरा फेरी
ये बाबूराव का स्टाइल है.
फिल्म- हेरा फेरी
वो मैं मस्त तेल में फ्राई करके, वो मैं खा गया.
फिल्म- हंगामा
कौवा कितना भी वाशिंग मशीन में नहा ले बगुला नहीं हो जाता.
फिल्म- हंगामा
राम राम, ये पत्नी है कि पनौती है?
फिल्म- गोलमाल
चालीस साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, भगवान... पति पत्नी को सिर्फ गोली मार सकता है सीटी नहीं.
फिल्म-रेडी
आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा लेकिन भेजे में भेजा ही नहीं भेजा.
फिल्म- हिम्मतवाला
ये हाथ है कि हथौड़ा? कीड़ों की बस्ती में ये क्यूं आ गया मकौड़ा?
फिल्म- हंगामा
अरे बाबा, रॉन्ग नंबर है तो उठाती काई को है रे?
नेक दिल सलमान ने फिर किया दिल छू लेने वाला काम, सुनकर नहीं होगा यकीन
बेटे को घर लौटा देख माँ ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, एक्टर बोले- 'शब्द नहीं है मेरे पास'