नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने बीते दिनों किए गए अपने विवादित ट्वीट को डिलीट करने को लेकर कहा कि यह ट्वीट उन्होंने डिलीट इसलिए किया क्यों कि ट्विटर ने उस ट्वीट को डिलीट न करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी थी.
परेश रावल ने एक लेटर के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हुए कहा कि इस लेटर के जरिए मैं अपने सभी सपोर्टर और देश के नागरिकों को बताना चाहता हूं कि 21 मई को किए गए मेरे ट्वीट को ट्विटर ने मुझसे न डिलीट करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी.’ उन्होंने अपने लेटर में अपने ट्वीट का बचाव किया है और कहा है कि वो अपने डिलीट किए गए ट्वीट का बचाव करते रहेंगे.
गौरतलब है कि आर्मी जीप से कश्मीरी युवक को बांधकर घुमाए जाने के मामले को लेकर परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा था कि, ''आर्मी जीप से पत्थरबाज़ों को बांधने की बजाय अरुंधति रॉय को बांधना चाहिए.'' परेश रावल के इस ट्वीट को लेकर काफी बवाल भी हुआ था.
मेरे 70 लाख फ़ॉलोअर्स उदास, सोनू
मोदी अपनी परेशानी की आड़ में दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे है - शत्रुघ्न सिन्हा
केजरीवाल ने किया सेना को सलाम, तो लोगों ने पूछा- सबूत नहीं चाहिए
अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, नाराज सोनू निगम ने डीलिट किया अपना अकाउंट