इतिहासकार रामचंद्र गुहा आए दिन ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में हाल ही में रामचंद्र का एक ट्वीट छाया हुआ है. जी दरअसल उन्होंने ब्रिटिश लेखक के हवाले से गुजरात को लेकर ट्वीट किया है कि ''गुजरात सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है.'' वहीं उनकी यह बात बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''ऐसा लगता है जैसे गुहा को किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है.''
https://t.co/wDva5ABpZI After distorting History books Gutless Guha opens up a new avenue of Gujarati/Bengali !looks like he is getting a free ride on somebody’s Tail ...! This Chuha Guha is not tired of being punchline of everyone’s jokes !@Ram_Guha
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 11, 2020
जी दअसल इस समय परेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और परेश हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. आपने देखा ही होगा परेश अपने ही अंदाज में सभी को जवाब देते हैं और उनके जवाब लोगों को अच्छे भी लगते हैं. आप जानते ही होंगे एक्टर बीजेपी की तरफ से चुनाव भी लड़ चुके हैं. बीते दिनों ही गुहा ने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट द्वारा 1939 में लिखी बात को ट्विटर पर शेयर किया था. उस दौरान फिलिप ने लिखा था- ''गुजरात आर्थिक तौर पर बहुत आगे है मगर सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है. बंगाल में इससे उलट है. वह आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक तौर पर बहुत आगे है.'' ऐसे में यह देखने के बाद परेश रावल ने रामचंद्र गुहा को जवाब देते हुए लिखा, 'इतिहास की पुस्तकों को विकृत करने के बाद, गुटलेस गुहा गुजराती/बंगाली का एक नया राग छेड़ते हैं! ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है...!
Statutory warning; when I post quotes by others found in the course of my research, I do so because I find them arresting in some way. I may (or may not) endorse, in part or in whole, what I am quoting. Reserve your praise or your anger for the ghost of the person being quoted.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) June 11, 2020
वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर गर्म होते माहौल को देख रामचंद्र गुहा ने लिखा था, 'मैंने वह कोट सिर्फ इसलिए शेयर किया, क्योंकि अध्ययन के दौरान वह मुझे पसंद आया.' बाद में रामचंद्र गुहा ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ''वैधानिक चेतावनी, जब मैं कुछ पोस्ट करता हूं तो वह मेरी रिसर्च का हिस्सा होता है. मैं उन्हें पोस्ट करता हूं, क्योंकि वह मुझे किसी ना किसी तरह से अच्छे लगते हैं.''
गुलाबो सिताबो: अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा चर्चाओं में हैं बेगम, जानिए आखिर हैं कौन?
जानिए कैसी है फिल्म गुलाबो-सिताबो, कितनी मिली है रेटिंग
सुबह उठते ही प्रियंका का चेहरा देखते हैं निक, एक्ट्रेस ने कहा- 'झुंझलाहट भरी डिमांड'