बॉलीवुड की 'शुद्ध देसी गर्ल' परिणीति चोपड़ा का आज 29वा जन्मदिन है. 22 अक्टूबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला में एक पंजाबी परिवार में जन्मीं परिणीति के व्यवसायी पिता पवन चोपड़ा थलसेना को माल सप्लाई करते हैं. परिणीति बॉलीवुड की सुपरस्टार 'प्रियंका चोपड़ा' की कज़ीन सिस्टर है, बावजूद इसके उन्होंने कभी भी फिल्मो में आने के लिए प्रियंका का सहारा नहीं लिया. परिणीति ने खुद की मेहनत और लगन से ही बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया है. परी ने बॉलीवुड में साल 2011 में फिल्म Ladies vs Ricky Bahl से डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके ऑपोसिट रणवीर सिंह थे. इस फिल्म के लिए परी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.
जब परिणीति 12वी कक्षा में थी तब वे पुरे देश में अव्वल आई थी जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति ने पुरस्कार भी दिया था. कम समय में ही परिणीति ने बॉलीवुड में सक्सेस हासिल कर ली थी उन्होंने अपनी हर फिल्म में अलग-अलग तरह के रोल बखूबी निभाए है. परी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे की है. 'इशकजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मे इसमें शामिल है. परिणीति के बारे में एक और दिलचस्प बात भले ही उन्होंने फिल्म 'इशकजादे' में एक दबंग लड़की का किरदार निभाया हो लेकिन असल ज़िन्दगी में वे काफी डरपोक है. परिणीति को प्लेन की लैंडिंग के वक्त बहुत डर लगता है. वैसे बॉलीवुड की हंसमुख गर्ल परिणीति को जन्मदिन की बधाई.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के साथ एक्शन फिल्म करेंगे
कॉमेडी के पुराने दिग्गज दिखेंगे टीवी शो 'ड्रामा कंपनी' में
प्रियंका : महिलाओं को यौन दुर्व्यवहार का शिकार क्यों किया जाता है?