YouTube से हटाया गया संसद का टीवी चैनल, जानिए क्या है मामला

YouTube से हटाया गया संसद का टीवी चैनल, जानिए क्या है मामला
Share:

Sansad टेलीविजन के यूट्यूब चैनल Sansad TV को यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से अब हटाया जा चुका है। संसद TV ने इस कार्रवाई पर पहले अपने एक बयान में बोला था कि चैनल 15 फरवरी की रात्रि तकरीबन एक बजे हैक हो गया था, जिसे सुबह तकरीबन 4 बजे री-स्टोर भी किया जा चुका है। संसद टीवी ने प्रेस रिलीज में बोला है कि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT इन) और यूट्यूब इंडिया को इस संबंध में सूचना जारी कर दिया है। रिलीज में दावा किया गया था कि हैकर ने ही चैनल को हैक करने के उपरांत चैनल का नाम बदलकर Ethereum रख दिया था जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी भी किया जा चुका है।

अब खबर है कि YouTube ने कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर संसद TV के चैनल को अस्थायी रूप से भी हटाया जा चुका है। पहले यह चैनल पर YouTube पर दिख ही नहीं रहा था लेकिन अब 404 का एरर देखने के लिए मिल रहा है। दरअसल चैनल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया गया था जो YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइन के विरुद्ध था। इस वीडियो के उपरांत ही यूट्यूब ने चैनल को हटाया है। इस टीवी के सभी वीडियो भी हटा चुके है।

कुछ दिन पूर्व ही गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैकर के कब्जे में 24 घंटे से भी ज्यादा वक़्त तक रहा था, हालांकि अब अकाउंट को री-स्टोर कर चुके है। Go First airline के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद  हैकर ने अकाउंट प्रोफाइल नेम Mlcheal Sayloor रख दिया था।

बता दें कि कोविड संक्रमण की शुरुआत के उपरांत से हैकिंग के मामले में बहुत ही तेजी से वृद्धि भी हो चुकी है। कुछ माह पूर्व गूगल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता हो चला जा रहा है। गूगल ने बीते डेढ़ वर्ष का डाटा शेयर किया था जिसमें 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस भी किया जा चुका है। इस डाटा के आधार पर रैनसमवेयर अटैक के केस में 140 देशों की लिस्ट में इंडिया को 6वें स्थान पर है। 

प्ले स्टोर से हटने के बाद भी सैमसंग की इस साइट पर अब भी मौजूद है ये App

अभी खेलें और अभी जीतें अमेज़न पर हजारों रुपए का इनाम

बढ़ते साइबर अपराधों पर समिति ने जताई चिंता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -