लड़कियां ट्रेंडिंग ऑउटफिट ज्यादा प्रेफर कर रही हैं. नार्मल से हटकर वो कुछ ऐसी ड्रेस तलाश करती हैं जिसमें वो खूबसूरत भी लगें और ड्रेस भी सबसे अलग हो. लड़किया पार्टी में साड़ी, लहंगा या स्कर्ट जैसी ड्रेसेस पहनना पसंद करती है. वाहन कुछ को ये समझ में नहीं आता कि वो किस तरह की ड्रेस को कैरी करें जिससे वो सबसे अलग दिखाई दें. आज हम आपको यही टिप्स देने जा रहे हैं कि शादी या फिर किसी भी फंक्शन में किस तरह की ड्रेस कैरी करें. इन टिप्स को अपनाने से आपकी वो कन्फ्यूज़न दूर हो जाएगी.
* शादी में पहनने वाले आउटफिट ज्यादा हैवी न हो वरना आप बिलकुल दुल्हन जैसी लगेगी. हमेशा ऐसी ड्रेस ले जिसमें आओ स्टाइलिश के साथ साथ कम्फर्टेबल फील करे.
* अगर थीम वेडिंग है तो ऐसा ट्रेंड चुनें जो आपको भीड़ से अलग दिखाएं.
* कम्फर्टेबल रहने के लिए लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं. चोली को इस स्टाइल से डिज़ाइन कराएं जो लहंगे के साथ परफेक्टली मैच कर जाएं.
* आउटफिट्स के स्लीव्स और नेक पर पैच वर्क करा उसे अलग लुक दे सकते हैं. लहंगे और ब्लाउज़ को ट्रेंडी लुक देने के लिए पॉम-पॉम्स और लटकन्स का इस्तेमाल करें.
स्किन को सूर्य की किरणों से ऐसे बचाएँ, अपनाएं ये टिप्स