कोलकाता: कोलकाता हवाई अड्डे पर एक यात्री सीने में दर्द की शिकायत करते हुए बेहोश होकर गिर गया. वहीं जिसके बाद उसकी सहायता करने के लिए तुरंत सीआईएसएफ के जवान पहुंचे. जंहा सीआईएसएफ ने यात्री को सीपीआर दी गई जिसके बाद उसे होश आया. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यात्री का नाम जे रॉयचौधरी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी सहायक महानिरीक्षक, हेमेंद्र सिंह ने कहा, 'जे रॉयचौधरी नाम के यात्री को गो एयर के विमान से बागडोगरा तक की यात्रा करनी थी. कोलकाता हवाई अड्डे के सिक्योरिटी होल्ड एरिया के पास बीते शनिवार यानी 15 फरवरी 2020 करीब 11.30 बजे अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद नीचे गिर गए.'
Hemendra Singh, CISF: Sub Inspector Partha Bose rushed to the passenger&found that he was unconscious&his breathing was unstable. Bose gave cardiopulmonary resuscitation (CPR) to the passenger with the help of Inspector Shampa Karmakar. Thereafter, passenger regained his senses. https://t.co/yln7zmbjJq
ANI ) February 16, 2020
वहीं इस बात का पता चला है कि हेमेंद्र सिंह ने आगे कहा, 'सब इंस्पेक्टर पार्थ बोस तुरंत यात्री के पास पहुंचे और देखा की वह बेहोश पड़े हैं. वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे. जिसके बाद बोस ने उन्हें इंस्पेक्टर शंपा करमाकर की सहायता से कार्डियोपल्मरी रिसससिटेशन (सीपीआर) दिया. इसके बाद यात्री को होश आया.'
प्रेमी संग रंगरलियां मनाने से रोकता था पति, अवैध संबंधों की चाहत में पत्नी ने उठाया ये कदम...
वैलेंटाइन डे के अगले ही दिन प्रेमी ने प्रेमिका को मार दी गोली, फिर किया ये काम
Board Exams: अब पढ़ाई के समय कोई करे शोर तो इस तरह कर सकते हैं UP पुलिस से शिकायत