छिन्दवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा/ब्यूरो। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर सभी यात्री बसों में वेङीटी बटन लगवाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत एक बस में 6 वेङीटी पेनी बटन लगाई गई है।
जिसका आज निरीक्षण किया गया और बस में अगर किसी यात्री को परेशानी या फिर कोई दुर्घटना होती है तो यह बटन दबाने से भोपाल कंट्रोल रूम में मैसेज चल जायेगा है और लोकल हंड्रेड डायल को सूचना देने के बाद तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंच जाएगी जिससे यात्रियों की मदद हो सकेगी इसके अलावा बसों की फिटनेस भी चेक किया जा रहा है और उन्हें सुधर वाने के लिए हिदायत भी दी गई।
अगर बस मालिक द्वारा सुधार कार्य नहीं करवाया जाता है तो उसका फिटनेस बनाकर नहीं दिया जाएगा इस मौके पर आरटीओ कार्यालय के बाबू कुशवाहा जी एवं अन्य कर्मचारी के अलावा बस मालिक भी उपस्थित थे।
हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं 'तारक मेहता...' शो के 'पोपटलाल', देखकर नहीं होगा यकीन
लंपी वायरस ने बरपाया कहर, पुलिस ने लगाए ये प्रतिबंध
लखीमपुर में एक और हिन्दू लड़की की हत्या, सलीमुद्दीन और आसिप अली ने घर में घुसकर पीटा था