मुंबई : योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का आंवला जूस कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में नहीं मिल सकेगा। दरअसल कैंटीन पर विक्रय से रोक लगाने के बाद इसे सभी आर्मी स्टोर्स से हटा लिया गया है। आंवला जूस के विक्रय पर कैंटीन स्टोर्स विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है।
दरअसल इस जूस को लेकर यह बात सामने आई है कि सरकारी लैबोरेटरी ने इसका परीक्षण किया था, जहां इसे तयमापदंडों के अनुसार नहीं पाया गया। सीएसडी ने इस तरह के उत्पाद के विक्रय पर रोक लगा दी। सीएसडी ने पत्र जारी कर डिपो को निर्देश दिया और कहा कि उनके द्वारा डेबिट नोट तैयार किए जाऐं जिससे इसे वापस किया जा सके।
गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद द्वारा आंवला जूस की सफलता के दम पर अपने अन्य उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की पहल की थी। हालांकि अन्य उत्पाद भी बाद में लोगों की पसंद बनने लगे। लैब परीक्षण में असफल होने के बाद सेना के कैंटीन से आंवला जूस को हटा लिया गया है।
जीन्स और फॉर्मल्स के साथ फैशन मार्केट में प्रवेश करेगा 'पतंजलि'
ये है बाबा रामदेव के पतंजलि का पहला 'पौष्टिक' रेस्टोरेंट, देखिये Inside तस्वीरें
रेस्तरां के क्षेत्र में पतंजलि आजमाएगी हाथ, खोला पौष्टिक रेस्तरां