पतंजलि प्लांट मामला सुलझता दिख रहा है

पतंजलि प्लांट मामला सुलझता दिख रहा है
Share:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगने वाले पतंजलि के प्लांट पर संकट के बदल मंडराते देख सीएम योगी आदित्यनाथ ताबडतोब बाबा रामदेव से बातचीत की और पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को राज्य से बाहर नहीं शिफ्ट करने को लेकर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को आश्वासन दिया जिसके बाद पतंजलि की और से  एसके तिजरावाला ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है और हम उनके आश्वासन पर भरोसा है. सीएम योगी ने आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव से बात की है और सहयोग का भरोसा दिलायाहै. हम उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं.


तिजरावाला ने आगे कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि हम महत्वपूर्ण फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे. बता दें कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को शिफ्ट करने की खबरों के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को बाबा रामदेव से फोन पर बात की थी. इसे पहले बालकृष्ण के मुताबिक यूपी सरकार के निराशाजनक रवैये के वजह से फूड पार्क को शिफ्ट किया जाएगा. अब किसानों का जीवन बेहतर नहीं हो पाएगा.

बालकृष्ण ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली. श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया. पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया. इसके बाद बालकृष्‍ण ने कहा था कि यूपी में केवल धींगा-मस्ती हो रही है, काम नहीं हो रहा. हमारी फाइल कहां है आप ही पता करें. जिसके बाद योगी सरकार ने मामले पर गौर फ़रमाया.

नोएडा से पतंजलि प्लांट के शिफ्ट होने की असली वजह

योगी सरकार के रवैये से 4 हजार करोड़ रूपए का फ़ूड पार्क यूपी से शिफ्ट

पतंजलि के इन 3 प्लान ने टेलीकॉम कंपनियों की उड़ाई नींद

पतंजलि ने अब लॉन्च किया सोशल मीडिया ऐप, व्हाट्सऐप से मुकाबला

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -