रिटेल के क्षेत्र में बड़ा ब्रांड बनने के बाद अब पतंजलि दूसरे क्षेत्रों में भी हाथ आजमाना चाहती है. बता दे कि पतंजलि अब रेस्टरां के क्षेत्र में आ गई है. हाल ही में पतंजलि ने पंजाब के मोहाली के पास जीरकपुर में पौष्टिक रेस्टरां नाम से अपना पहला रेस्टरां खोला है. पतंजलि का कहना है कि इस रेस्टरां में आने वाले लोगों को बिल्कुल घर जैसा खाना मिलेगा. हालांकि अभी होटल का औपचारिक रुप से उद्घाटन होना बाकी है.
रेस्तरां के साथ ही पतंजलि का प्रोडक्ट भी खोला गया है. रेस्तरां में चारों ओर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी हैं. फ़िलहाल इस रेस्तरां का औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है. इसका उद्घाटन योग गुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन कब होगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
देशी स्टाइल में बनाए गए इस रेस्टरां का सारा फर्नीचर लकड़ी से बना है. यहाँ आने वाले लोगों सिर्फ शाखाहारी भोजन ही परोसा जायेगा. बताया जा रहा है कि पतंजलि जल्द ही गारमेंट इंडस्ट्री में भी आएगी.
लालू के घर हो रही शहनाई बजाने की तैयारी
जम्मू-कश्मीर की हिंसा बाहुबल से नहीं सुलझ सकती
डीएनए टेस्ट ने खोला पति-पत्नी के जुड़वां भाई-बहन होने का राज़