नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद को लेकर एक मायूसीभरी जानकारी सामने आई है। दरअसल इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट लैब टेस्टिंग में फेल पाए गए हैं। पतंजलि उत्पाद के लैब टेस्टिंग में फेल होने के बाद इसकी साख पर असर हुआ है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी एक लैब का शुभारंभ किया था। मगर अब इसकी लैब को जांच के दायरे में लाए जाने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
जी हां, पतंजलि आयुर्वेद के इन प्रोडक्ट्स को उत्तराखंड की लैब में टेस्ट किया गया था। सूचना के अधिकारी में इस तरह की जानकारी सामने आई है। हरिद्वार के आयुर्वेद यूनानी कार्यालय में की गई जांच में पतंजलि के प्रोडक्ट ऐसे थे जो कि अमानक थे। इन प्रोडक्ट्वस में दिव्य आंवला जूस, शिवलिंगी बीज ऐसे प्रोडक्ट्स में शामिल है।
उत्तराखंड सरकार की लैब से मिली जानकारी के अनुसार आंवला जूस में जो सीमा तय की गई थी उसमें पीएच की मात्रा अवांछित मानक के अनुसार थी। पतंजलि प्रोडक्ट के सारे दावे जांच में खोखले साबित हो रहे थे। शिवलिंगी बीज का करीब 31.68 प्रतिशत भाग भी विदेशी ही बताया गया। इतना ही नहीं कई चूर्ण ऐसे थे जो कि मानक स्तर पर गुणवत्ताविहीन थे।
उत्तराखंड सरकार की लैब रिपोर्ट से जो जानकारी सामने आई है उसमें पीएच की मात्रा 7 से कम हुई तो फिर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने की संभावना होती है। ऐसे में एसिडिटी की परेशानी होने लगती है। जाॅंच में कथिततौर पर शिवलिंगी बीज में गड़बड़ किये जाने का मामला भी सामने आया है।
PM मोदी का समर्थन करने वाले बाबा राम देव ने की केंद्र सरकार की आलोचना
PM मोदी का समर्थन करने वाले बाबा राम देव ने की केंद्र सरकार की आलोचना
PM मोदी का समर्थन करने वाले बाबा राम देव ने की केंद्र सरकार की आलोचना