बंगलुरू : शिमोगा में चिकित्सालय में अव्यवस्था होने की बात सामने आई है। हालात ये हैं कि मरीज के परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर न ले जाते हुए अस्पताल के फर्श पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। चिकित्सालय की ओर से कर्मचारी और नर्स की सहायता भी नही मिल पा रही है। ऐसे ही हालात एक दंपति के साथ नज़र आए।
मिली जानकारी के अनुसार एक पत्नी ने अपने बीमार पति को एक्सरे के लिए ले जाने की तैयारी की मगर चिकित्सालय में उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला ऐेसे में पत्नी उन्हें घसीटते हुए स्ट्रेचर तक ले गई। उक्त घटना 31 मई की थी। दरअसल उसके पति को दमे का रोग था जिसके कारण उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था।
पत्नी को एक्सरे रूम तक ले जाना था। ऐसे में उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। चिकित्सालय के अमानवीय व्यवहार को लेकर मेडिकल सुपरिटेंडेंट सत्यनारायण से जब लोगों ने जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस मामले में कहा कि यहां पर स्ट्रेचर की किसी तरह की कमी नहीं है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में कहा है कि इस मामले में जांच की जाएगी।
कपिल शर्मा की तबीयत हुई ख़राब, हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
मेनका गांधी की तबियत हुई खराब, इमरजेंसी वार्ड में किया भर्ती
अभिनेत्री ने कहा, अय्याशी के लिए पैसे ना देने पर बेटा मारता पीटता था...