पटना: पटना में अपराधियों ने खुलेआम JDU नेता डॉ. धर्मेंद्र कुमार को गोली मार दी जिससे वे बुरी तरह चोटिल हो गए। गोली उनकी बांह में फंस गई। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वारदात फुलवारीशरीफ की मित्र मंडल कॉलोनी की है। बृहस्पतिवार प्रातः डॉ. धर्मेंद्र कॉलोनी में अपनी जमीन देखने गए थे। इसी के चलते दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे तथा ताबड़तोड़ गोलीबारी आरम्भ कर दी। वो जान बचाने के लिए अपनी कार की तरफ भागे। इसी के चलते एक गोली उनकी बांह में लग गई।
वही गोली लगते ही डॉ. धर्मेंद्र जमीन पर गिर गए तथा आरोपी बन्दुक लहराते हुए भाग गए। घटना के पश्चात् क्षेत्र में हंगामा मच गया। मामले की तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें फुलवारीशरीफ सीएचसी में एडमिट करवाया। तत्पश्चात, बेहतर उपचार के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हॉस्पिटल में जाकर JDU नेता से मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, जमीन विवाद की बात सामने आ रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
वही डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मित्र मंडल कॉलोनी के समीप उनकी कुछ जमीन है। इसे लेकर कुछ व्यक्तियों से उनका झगड़ा चल रहा था। छठ पूजा पर वो अपने ससुराल पूर्णिया गए थे। इसी बीच स्थानीय लोगों ने विवादित भूमि पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी। इसकी तहरीर स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी। बृहस्पतिवार को जब वे यहां पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
26/11 RSS की साजिश: जब हफ़ीज़ सईद ने पढ़ी थी दिग्विजय सिंह द्वारा लॉन्च की गई किताब
26/11 को 'हिन्दू आतंकवाद' मानती दुनिया, अगर उस वक़्त संजय गोविलकर न होते