झारखण्ड में लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और खूंटी के बीजेपी सांसद करिया मुंडा के निवास पर पत्थलगड़ी समर्थकों ने हमला कर दिया. यह हमला हाल ही में हुए 5 लड़कियों के गैंगरेप पर कार्यवाही करने के बाद हुआ है. इस हमले में पत्थलगड़ी समर्थकों ने सांसद के 3 सुरक्षाकर्मियों को किडनैप कर लिया.
बता दें, पत्थलगड़ी समर्थकों ने मंगलवार को लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आैर खूंटी के भाजपा सांसद करिया मुंडा के अनिगड़ा स्थित आवास पर हमला कर दिया. सांसद के आवास पर तैनात तीन हाउस गार्ड को अगवा कर लिया,कड़िया मुंडा का बॉडीगार्ड किसी तरह अपनी यूनिफार्म उतारकर मौक से भागा और जान बचाई, उनसे तीन इंसास राइफल लूट ली गईं.
वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक खूंटी के डीसी सूरज कुमार और एसपी अश्विनी सिन्हा सांसद के आवास के बाहर सुबह से शाम तक हर मोर्चे पर डटे रहे. वहीं इन मोर्चे पर पुलिस के सामने गांववाले मौजूद थे. वहीं इन सबके बाद रात को उन्हें आदेश दिया गया कि वो अगले दिन अतिरिक्त सुरक्षा और फौज के साथ पत्थलगड़ी समर्थकों का सामना करे. बता दें, जिस समय यह हमला हुआ उस समय सांसद मुंडा और उनके दोनों बेटे दिल्ली में थे.
पाकिस्तान के पहले दृष्टिहीन जज युसूफ सलीम का सफर
मुस्लिमों के अमरीका में प्रवेश पर बैन को सुप्रीम कोर्ट का समर्थन
अब पेट्रोल डीजल शामिल होंगे जीएसटी में...