नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है. वहीं दूसरी ओर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम श्रीलंकाई दौरे पर है. जहां वह फ़िलहाल श्रीलंका के साथ यूथ टेस्ट खेल रही है. अंडर-19 भारतीय टीम इन दिनों लंका में जमकर धमाल मचा रही है. पिछले मैच में बदौनी ने 185 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, वहीं अब पवन शाह ने 282 रनों की पारी खेल कर इतिहास रच दिया है.
ASIA CUP : 1 साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाक, यहां देखें पूरा शेड्यूल
हम्बनटोटा में खेले जा रहे यूथ टेस्ट में पवन शाह ने यह कारनामा करते ही अपने साथ एक अनोखा रिकॉर्ड जोड़ लिया है. बता दे कि वे यूथ टेस्ट मैच में उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के तन्मय श्रीवास्तव के नाम था. तन्मय ने साल 2006 में पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ पेशावर में खेले गए मैच में 200 रन जड़े थे.
जब इन 4 बल्लेबाजों ने एक ओवर में ठोंक दिए 6 चौके
2nd Youth Test at MRICS, Hambantota - Day 2
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 25, 2018
Innings break: India U19s 613/8d (128.5 Ovs)
Pawan Shah 282, Atharwa Taide 177, Nehal Wadhera 64: Nipun Malinga 1/92, Vijayakanth Viyaskanth 1/94 v SL U19s #SLU19vINDU19 #INDU19 pic.twitter.com/xrXLR9k0uW
282 रनों की पारी खेलने वाले पवन हालांकि अपने तिहरे शतक से चूक गए. मैच के पहले दिन वे 177 रनों पर नाबाद लौटे थे, जबकि दूसरे दिन उन्होंने 282 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बता दे कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इससे पहले खेले गए मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. पवन ने ना केवल सबसे बड़ी पारी खेली बल्कि इस मैच में उन्होंने केकेवी परेरा 1 ओवर में लगातार 6 चौके भी जड़े.
ख़बरें और भी...