आज आस्था का महा पर्व छठ है. इस पर्व को विशेष तौर पर बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. श्रद्धा और आस्था के इस पर्व के शुरू होने से पहले छठ स्पेशल कई भोजपुरी गाने यूट्यूब पर रिलीज हुए जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
रानी चटर्जी ने लाल और नीले रंग की साड़ी पहनकर शेयर की खूबसूरत फोटो
आज हम आपको बताते हैं कि कौन से भोजपुरी छठ गीत इन दिनों सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच सुने जा रहे हैं. इस कड़ी में भोजपुरी छठ गीत 'वृतिन प करीहा विचार' का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस गीत में छठी मईया की कहानी को संगीतमय रूप में प्रस्तुत किया गया है. इस गीत को दर्शकों के बीच काफी सुना जा रहा है.
'कृति वर्मा' भोजपुरी सिनेमाजगत में करने वाली है धमाकेदार एंट्री
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'छठी मईया के होता आगमन' यूट्यूब पर आते ही छा गया है. आप भी सुनें उनका यह गीत.इसके साथ ही पवन सिंह का एक और नया ऑडियो गीत 'स्वागत छठी मईया के' रिलीज हुआ है, जिसे छठ के मौके पर काफी देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है.इसके साथ ही काजल राघवानी की आवाज में सजे भोजपुरी छठ गीत 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया' का विडियो भी यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तापसी पन्नू ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब, अनुभव सिन्हा की थप्पड़ में आएगी नजर
फिल्म संघर्ष की फुल मूवी भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इस दिन होगी रिलीज