न्याय न मिलने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पायल घोष ने मांगी मदद

न्याय न मिलने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पायल घोष ने मांगी मदद
Share:

इन दिनों बॉलीवुड में एक बार फिर से मी टू का मामला उजागर हो गया है। जी दरअसल बीते दिनों ही अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वहीँ अब उन्होंने अनुराग के खिलाफ कार्रवाई ना होने के कारण अपनी परेशानी बताई है। जी दरअसल बीते सोमवार को उन्होंने एक पत्र लिखा है जो राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को लिखा गया है। अपने इस पत्र को लिखकर उन्होंने इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया है। जी दरअसल पायल अपने पत्र में लिखती हैं कि 'आरोपी फ्री घूम रहा है और मैं हाथ जोड़कर सबसे न्याय की मांग कर रही हूं।'

वैसे आप देख सकते हैं इस लेटर का एक फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस पत्र को शेयर करते हुए पायल ने लिखा है, 'माननीय राष्ट्रपति जी को ये मेरा पत्र है। न्याय में देरी हो रही है, यह न्याय ना मिलने के समान है।' आप देख सकते हैं आगे अपने पत्र में पायल ने लिखा है, '22 सितंबर को आरोपी के खिलाफ FIR लिखवाने के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी एक प्रभावशाली इंसान है और इस कारण पुलिस अधिकारी उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। अगर यही अपराध कोई गरीब आदमी करता तो उसे पुलिसवाले उसी दिन तुरंत अरेस्ट कर लेते।'

वहीं पायल ने आगे लिखा है, 'मेरे मामले में अपराधी प्रभावशाली है तो वह फ्री घूम रहा है। एक पीड़ित होकर न्याय पाने के लिए मैं हाथ जोड़कर हर दरवाजा खटखटा रही हूं। इन परिस्थितयों में मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि प्लीज आप इस मामले में दखल दें और न्याय पाने में मेरी मदद करें।' आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले पायल ने आरपीआई नेता रामदास आठवले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी। इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी वाई स्तरीय सुरक्षा की मांग भी की थी।

नए फोटोशूट में सभी का दिल जीत रहीं हैं नागिन 'बानी'

'अर्नब' के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड, शाहरुख-सलमान सहित 34 प्रोडक्शन हाउस पहुँचे कोर्ट

नायरा संग रोमांस करेगा कार्तिक, सेट से तस्वीरें हुईं वायरल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -